काटा कनेक्शन। बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता का काटा गया कनेक्शन

अररिया  (बिहार) ◆  लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने के लिए बिजली कंपनी अभियान चला रही है। बुधवार को फुलकाहा थाना क्षेत्र के अमरोरी, मानिकपुर के गांव में घूम घूम कर ऐसे उपभोक्ता ओं के खिलाफ सख्ती बरतना शुरु कर दी है जो जानबूझकर कई माह से बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं कर रहे हैं। लगातार तीन महीने से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। इनमें घरेलू, कमर्शियल व अन्य सभी तरह के उपभोक्ता शामिल हैं। साथ ही दोषपूर्ण मीटर का भी जांच कर रही है। इससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु शेखर ने बताया कि बकायादार विद्युत उपभोक्ता ओं के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। बकायेदारों का कनेक्शन काटने के लिए एक टीम गठित की है। बकायेदारों की सूची टीम को दी गयी है और यह टीम कनेक्शन काट रही है।  खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही दोबारा कनेक्शन दिया जाएगा। बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं  ने बिल जमा नहीं किया तो विद्युत विभाग उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी संबंधित उपभोक्ताओं को कई बार बिजली विभाग के  द्वारा सूचना भी दी गई बावजूद बकाया बिल का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिसके कारण विभाग के द्वारा इस प्रकार का एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कनेक्शन काटने के समय या इससे पूर्व बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ता कर देते हैं तो उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। बिजली विभाग ऐसे सभी संबंधित उपभोक्ताओं से अपील करती है कि वह अपना बकाया बिल जल्द से जल्द भुगतान कर दें ताकि बिजली कनेक्शन काटने या कटवाने का नौबत नहीं आए। इस अभियान में सहायक विद्युत अभियंता हिमांशु शेखर कनिया  अभियंता राजकुमार, मीटर रीडर राकेश कुमार लाइनमैन विद्यानंद साह, बिपिन ठाकुर आदि शामिल थे।


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार