आए दिन हो रही दुर्घटना: सड़क के बीचोंबीच बिजली का खंभा होने से हो रही दुर्घटना

अररिया (बिहार) ◆ सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है। ग्रामीणों ने इस खंभे को हटाने को लेकर बिजली विभाग से शिकायत की है। बता दें की एनएच 327 ई के मिर्जाभाग बैरियर से बेलवा दियारी पंचायत होकर जाने वाली सड़क के मजगामा के पास वार्ड नंबर 3 और 4 के मांझी टोला के नजदीक बीच सड़क में बिजली का खंभा है। दियारी पंचायत के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम और उप मुखिया प्रतिनिधि सीताराम बहरदार ने बताया कि पिछले वर्ष ही सड़क निर्माण का कार्य पूरा हुआ है। इसलिए इस सड़क से बड़े और छोटे वाहनों के साथ मोटरसाइकिल का हमेशा आना जाना लगा रहता है। ये सड़क काफी व्यस्त हो गया है। सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा होने से रात के समय अक्सर लोग इससे टकरा जाते हैं। मांझी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि ये बिजली का खंभा काफी खतरनाक हो गया है। सड़क के बीचों बीच होने से वाहनों को काफ मुशीबत होती है। इसलिए अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था तो हमलोगों ने इस खंभे को हटाने का अनुरोध किया था। लेकिन इस ओर निर्माण कार्य में जुटे लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर बिजली विभाग को भी शिकायत की गई लेकिन उनलोगों ने भी इस खंभे को बीच सड़क से नहीं हटाया। इस कारण यहां मोटरसाइकिल अक्सर खंभे से टकरा जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी बिजली
विभाग के अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि इस खंभे को अविलंब यहां से हटा दें।


रिपोर्टर, टिंकू दास गुप्ता, बिहार )