निरीक्षण: डीसीएलआर ने पलासी अंचल का किया निरीक्षण

अररिया (बिहार) ◆  पलासी मे   गुरुवार को डीसीएलआर देवेंद्र प्रसाद शाही ने पलासी अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रूटीन इंस्पेक्शन के क्रम में अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल खारिज, सरकारी जमीन की स्थिति, कृषि गणना, आरटीपीएस आदि महत्वपूर्ण कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में हल्का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित दाखिल- खारिज के मामलों को शिविर लगा कर निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज कार्यों के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी राजस्व अधिकारी को सौंपी गई है। हल्का कर्मचारियों को निदेश दिया गया है कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकारी जमीन का भौतिक सत्यापन कर इस आशय का प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कितनी सरकारी जमीन का बंदोबस्त किया गया है और कितनी जमीन बची है।


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार