पूर्णिया में सरकारी स्कूल से चोरी: 200 मीटर की दूरी पर है कई बड़े अधिकारियों का कार्यालय, बच्चों की थाली तक उड़ा ले गया चोर

पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में चोरों की नजर से सरकारी विद्यालय भी महफूज नहीं। बीती रात बेखौफ चोरों ने समाहरणालय से लगे सरकारी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। विद्यालय में रखे मोटर, नल, कई दूसरे उपकरण यहां तक कि बच्चों की रखी थाली समेत निवाले पर भी अपना हाथ साफ कर लिया। हैरत कि बात यह है कि चोरों ने उस स्कूल को टारगेट किया, जो समाहरणालय से लगी है। वहीं चोरी की यह वारदात शहर के के हाट थाना क्षेत्र में आने वाले मध्य विद्यालय समाहरणालय कॉलोनी में घटी है। वहीं चोरी की इस ताजा मामले ने शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानियों का कहना है कि जिस जगह पर समाहरणालय है। डीएम से लेकर एसपी जैसे बड़े अधिकारी बैठते हैं। इसी स्थान पर प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी बैठते हैं। कई दूसरे बड़े अधिकारियों का आवास है। ऐसे में इस विद्यालय में रखे सामान की चोरी होना। पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े करता है। घटना के संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्या तरसीना सोरेन ने बताया कि आज जैसे ही विद्यालय खोला गया। दरवाजे पर मौजूद ताला टूटा मिला। स्कूल में रखे मोटर, चूल्हा, बच्चों की सारी थाली, खाद्य सामग्री यहां तक की दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी गायब थे। इस घटना के संबंध में स्थानीय के हाट थाने में आवेदन दिया गया है


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार
.