पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़ाए अपराधी की पहचान मो रुस्तम के रूप में हुई है। मो रुस्तम जिले के जानकीनगर थाना के विनोभा ग्राम के वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है। पुलिस की गिरफ्त में आए मो रुस्तम पर बनमनखी और रघुवंशनगर ओपी में पूर्व के भी 2 अपराधी मामले दर्ज हैं। पुलिस को साल 2020 से ही रुस्तम की तलाश थी। सोमवार को गस्ती के दौरान अपराधी मो रुस्तम को पकड़ने में कामयाबी मिली। बनमनखी एसडीपीओ हुलाश कुमार ने बताया कि एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और अवैध शराब बरामदगी को लेकर गस्ती की जा रही थी। इसी क्रम में मेरे नेतृत्व में बनमनखी थानाध्यक्ष मेराज हुसैन, नवदीप कुमार गुप्ता व अन्य पुलिस बल के सहयोग से संध्या गस्ती के क्रम में बनमनखी-जानकीनगर बॉर्डर पर महाराज जी पुल के समीप संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई। युवक के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने जब मो रुस्तम का क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाला तो उसके ऊपर दो आपराधिक मामले दर्ज निकले। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जिले के सक्रिय और वांछित अपराध कर्मियों की सूची में शामिल है। झ जन विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। मो रुस्तम पर बनमनखी और बड़हरा ( रघुवंशनगर ओपी ) में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2020 से ही पुलिस को मो रुस्तम की तलाश थी।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, (बिहार)