एसएसबी जवानों को देख भागे कार चालक, गड्ढे में पहुंचे: अररिया में गांजा की सूचना पर चल रही थी चेकिंग, भागने पर गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 गिरफ्तार

अररिया (बिहार) ◆ नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा स्थित घूरना मोड़ पर ब्राउन शुगर और गांजा की सूचना पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राणा कुमार के नेतृत्व में फुलकाहा एसएसबी जवानों द्वारा जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में ही एक हरियाणा की कार पश्चिम दिशा वीरपुर बथनाहा मार्ग से आ रही थी। जैसे ही कार चालक ने जवानों को देखा तो वो गाड़ी लेकर भागने लगा। भागते देख एसएसबी जवानों ने पीछा किया। इधर, एसएसबी जवानों को पीछा करते देख कार चालक अचरा चौक से नरपतगंज के रास्ते कार लेकर भागने लगा। लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर जाकर चालक अनियंत्रित होकर लगभग 10 फिट गड्ढे में कार लेकर चला गया। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर एसएसबी जवानों के सहयोग से कार में सवार दो व्यक्ति को बाहर निकाला। इसमें बलुवा थाना क्षेत्र के विशनपुर वार्ड 4 निवासी चंदन कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव और सुमित कुमार पासवान पिता स्वर्गीय हरि लाल पासवान को पकड़ा गया है। दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं। मौके पर फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार और कार पर सवार दोनों व्यक्ति को कब्जे में लेकर थाना लाया। घंटों पूछताछ के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज ने थाना पहुंचकर दोनों व्यक्ति से गहन पूछताछ की। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा सूचना मिली थी कि आज बड़ी मात्रा में गांजा और ब्राउन शुगर का खेप आने वाली है। सूचना के आधार पर एसएसबी और फुलकाहा थाना पुलिस द्वारा जांच चल रही थी। जांच के दौरान एक हरियाणा नंबर की कार लेकर दो व्यक्ति भाग रहा था जिसका पीछा करने के दौरान भाग रहे व्यक्ति का कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। वहीं जब्त कार चोरी की है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। एसएसबी ने कार से गांजा और अन्य पदार्थों की तस्करी करने की आशंका जताई है। कार के अंदर से गांजा कि कुछ पत्तियां मिली हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लोग बताते हैं यह कार तस्करों की है


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार