पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में समाहरणालय सभागार परिसर में शनिवार को जिले भर के सरकारी अधिकारियों और कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से लगाए गए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 10 से अधिक स्टॉल लगाए गए है। जहां शाम 6 बजे तक जिले भर के सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में जिले भर के 250 से अधिक कर्मी स्वास्थ्य जांच करा चुके हैं। वहीं शिविर में अब तक 3 ओरल कैंसर मरीज़ों की पहचान हुई है। इस दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता के डी प्रज्वल, डीडीसी साहिला ने समाहरणालय सभागार में बीपी और शुगर की जांच कराई। स्वास्थ्य शिविर की मॉनिटरिंग के लिए सिविल सर्जन अभय प्रकाश चौधरी खुद मौजूद रहें। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश में समाहरणालय सभागार परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। समाहरणालय में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के गैर संचारी रोग से संबंधित बीपी, शुगर, ब्लड एवं कैंसर जांच डॉ. वीपी अग्रवाल के नेतृत्व में की गयी। इसके अलावा संचारी रोग के तहत टीबी जांच डॉ. मिहिरकान्त झा के नेतृत्व में की गयी। वहीं जेनरल फिजिशियन में डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. शरद कुमार, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अंसार आलम के द्वारा शिविर में आए मरीजों का उचित परामर्श के बाद इलाज किया गया।आंखों की बीमारी से संबंधित सभी तरह की जांच सुंदर कांत के द्वारा की गयी। सबसे अहम बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको पहल के तौर पर लिया गया है। क्योंकि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए अलग से समय निकालना मुश्किल होता है। इसको लेकर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में समाहरणालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पर उचित परामर्श, जांच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान डॉ. विजया लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा ओरल कैंसर की जांच की गयी। इसमें तीन संभावित मरीजों की पहचान की गई है। हालांकि अभी शुरुआती दौर में होने के कारण मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में कैंसर विभाग को रेफर किया गया है। जहां पर वृहत पैमाने पर जांच के बाद इलाज शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में आयी महिलाओं की भी जांच की गयी। इसमें स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जानकारी के अलावा जागरूक किया गया है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार