अररिया (बिहार) ◆मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से ही तेज धूप लोगों को झुलसा रही है। धूप की तपीश के बीच पारा 40 डिग्री पार कर जा रहा है ।फलस्वरूप आम जनजीवन प्रभावित है। तेज धूप और गर्मी के कारण लोगों की प्यास शांत नहीं हो पा रही है। वही दूसरी ओर उमस भरी गर्मी में राहगीरों के प्यास बुझाने के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद के द्वारा लगाए गए शुद्ध पेयजल काउंटर पर पानी नहीं मिल रहा है। जहां शुद्ध पेयजल के लगे खाली बैनर भीषण गर्मी में लोगों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं जिससे लोग आक्रोशित हैं। गौरतलब है की नगर परिषद
के मुख्य पार्षद वीणा देवी ने महज कुछ दिन पहले पूरे ताम झाम के साथ लोगों को भारी गर्मी में शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल काउंटर का शुभारंभ किया था। लेकिन पेयजल काउंटर सिर्फ कुछ दिन ही संचालित होकर बंद हो गए एवं पड़ताल में उस स्थान पर नगर परिषद का शुद्ध पेयजल का पोस्टर लगा हुआ ही नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस चौक, पटेल चौक आदि स्थानों पर शीतल पेयजल का काउंटर निशुल्क रूप से नगर परिषद के द्वारा लगाया गया था। भीषण गर्मी में आम जनता और राहगीरों को पेयजल काउंटर जगह जगह होने से काफी लाभ मिलता था। लेकिन अब इससे लोगों को नगर परिषद ने पेयजल की व्यवस्था वंचित होना पड़ रहा है। वही सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद निधि से विभिन्न स्थानों सहित अनुमंडल अस्पताल में लगाए गए शीतल पेयजल मशीन से शीतल जल तो दूर पीने के लिए पानी तक नहीं निकाल पा रहा है। पिछले दिनों चिलचिलाती गर्मी को लेकर व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित फारबिसगंज में विभिन्न स्थानों पर शीतल पेयजल केंद्र बनाकर शीतल पेयजल उपलब्ध कराया गया था। लेकिन वहां भी अधिकांश स्थानों पर शीतल पेयजल का बैनर तो है, लेकिन शीतल पेयजल वाला डब्बा गायब है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया