पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के शैक्षणिक सत्र 21-23 के सेकेंड सेमेस्टर और यूजी के शैक्षणिक सत्र 20-23 के पार्ट थर्ड में एडमिशन के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने इस बाबत पत्र जारी कर सभीअंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों कोसूचित कर दिया है विश्वविद्यालय से जारी पत्र के अनुसार पीजी के सेकेंड सेम में छात्र-छात्राओं को दाखिला लेने के लिए 8 दिन और यूजी के पार्ट थर्ड में नामांकन के लिए 11 दिनों का वक्त दिया है। पीजी सेम टू और यूजी पार्ट थर्ड मे 8 मई से दाखिला शुरू होगा विश्वविद्यालय ने यूजी में एडमिशन की अंतिम तारीख 18 मई और पीजी सेकेंड सेम के लिए लास्ट डेट 15 मई रखा है। इस दौरान छात्र छात्राएं एडिमशन ले सकते हैं। बता दें कि यूजी में SC/ST और सभी वर्ग की लड़कियों को एडमिशन लेने के लिए कोई फीस नहीं देना होगा। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को आयोजित पीजी प्रवेश परीक्षा 2022-23 शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। परीक्षा के संबंध में वीसी प्रो. राजनाथ यादव एवं कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि पूर्णिया कॉलेज और महिला कॉलेज दो केंद्रों पर परीक्षाआयोजित की गई थी। इसमें पूर्णिया कॉलेज केंद्र पर कुल 735 परीक्षार्थियों में स 434 परीक्षा में शामिल हुए और 301 अनुपस्थित रहे। वहीं, महिला महाविद्यालय, पूर्णिया में कुल 528 परीक्षार्थियों में से कुल 287 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा कुल 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग,, पिंकू श्रीवास्तव, बिहार )