किशनगंज में सड़क हादसे में गार्ड की मौत: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही गई जान

किशनगंज  (बिहार) ◆ किशनगंज में सड़क हादसे में साइकिल सवार गार्ड की मौत हो गई है। घटना कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के चमकियाभित्ता के समीप ठाकुरगंज मुख्य मार्ग का है, जहां गुरुवार संध्या करीब साढ़े सात बजे एक तेज रफ्तार वाहन अनियंतित्र होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई है। इसी बीच साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के पश्चात घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का हुजूम लग गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मृत व्यक्ति की पहचान ठाकुरगंज नगर क्षेत्र के पोदार बस्ती निवासी अजय कामती (उम्र 42 वर्ष ) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति ठाकुरगंज के पिपरीथान स्थित अभय टी फैक्ट्री में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था और साइकिल से अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। इसी दौरान वो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची कुर्लीकोर्ट थाना अध्यक्ष इकबाल अहमद खा ने चार चक्का वाहन के घायल चालक को ईलाज हेतु ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है साथ ही पुलिस अग्रसर कारवाई में जुट गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनो तथा ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्टिंग, अबुबाकर , बिहार )

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief