पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 8 परीक्षार्थियों को अरेस्ट किया गया है। ये परीक्षार्थी शहर के सदर थाना, के हाट थाना और मधुबनी टीओपी थाना में आने वाले अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए हैं। पुलिस ने इन नकलबाजों को ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल के साथ नकल करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी मुन्नाभाई के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देश पर पूर्णिया के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस ने 3 अलग- अलग थाना क्षेत्र के एग्जाम सेंटरों से 8 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। शहर के सदर थाना अंतर्गत आने वाले इंडियन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से कदाचार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जबकि के हाट थाना के पूर्णिया महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ परीक्षा हॉल से नकल करते हुए दबोचा गया है। वहीं मधुबनी टीओपी थाना के मां काली उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर अलग अलग कमरे से 6 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है। इनमें से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ 4 को मोबाइल के साथ 3 को व वॉकी-टॉकी के साथ 1 परीक्षार्थी को कदाचार करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार