अररिया (बिहार) ◆ रेशमलाल चौक पर धीरज कुमार जो रोड के बगल में पान की दुकान पे खड़ा था तभी त्रिवेणीगंज के तरफ से आती हुई एक बलेनो BR11AT6836 ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद पीड़ित धीरज कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां धीरज कुमार ने सदर अस्पताल अररिया में दम तोड़ दिया है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)