अररिया (बिहार) ◆ श्री श्री 108 माता स्थान वार्ड नंबर 3 त्रिसुलिया घाट बसंतपुर अररिया का हर वर्ष की भांति शुभारंभ दिनांक 9 मई से 13 मई तक चलेगा। यह महाशय जाम माता स्थान में जो यह महा सजाम लगभग एक पीपल का जो बीच है। 151 साल पुराना वृक्ष है जो अभी जो मंदिर के परिसर में स्तिथ है। इस मंदिर के पुजारी श्री श्याम लाल शर्मा कार्यकर्ता वार्ड पंच महावीर शर्मा तथा समाज के सभी लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री विजय कुमार मिश्रा, श्री धीरज कुमार नयन तथा समाजसेवी समाज सेवक श्री अजय कुमार झा रहेंगे।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)