अररियावासियों ने धूमधाम से मनाई रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती उत्सव

अररिया (बिहार) ◆ आज मंगलवार 9 मई को स्थानीय महिला समिति के प्रांगण मे श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर की जयंती उत्सव स्थानीय बंगला भाषियों के द्वारा अररिया समिति पूजा कमिटी के सहयोग से मनाया गया। इस कार्यक्रम मे स्थानीय बच्चो द्वारा नृत्य, कविता एवं गीत का मन मोहक प्रदर्शन ने दर्शक गण का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को सफल संचालन मे महिला समिति के श्रीमती करबी सेनगुप्ता, श्रीमती मधुमिता मुखर्जी, श्रीमती गोधूली मुखर्जी, श्रीमती सुवर्णा दासगुप्ता, श्रीमती रीना दासगुप्ता, तथा अररिया समिति पूजा कमिटी के सचिव श्री अतनु दासगुप्ता, श्री अशिन दासगुप्ता, श्री स्वपन दासगुप्ता, श्री स्वपन तालुकदार, श्री अरिजीत चौधरी, श्री साहिल, श्री आकाश, श्री अभिनंदन, श्री दीपांकर दासगुप्ता, श्री समीर दासगुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। साथ ही इस कार्यक्रम में नगरपिता श्री विजकुमार मिश्रा, तबलावादक ओपुदा, दीपांकर दास गुप्ता वार्ड कमिश्नर वार्ड नंबर 22 आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief