पूर्णिया (बिहार) ◆ शहर में एयरपोर्ट निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए रविवार को विघ्न हरण हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर आयोजित एक दिवसीय नवचंडी हवन यज्ञ की शुरुआत शाम 6:30 बजे हुई।यज्ञ रात करीब10 बजे तक चला।इसका आयोजन शहर के स्टेशन क्लब नवरतन दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें सभी धर्मों के धर्मावलंबी शामिल थे।नवचंडी हवन यज्ञ को लेकर एक तरफ पक्की तालाब रोड केसरिया ध्वज से सजा नजर आया तो वहीं स्टेशन क्लब रोड स्थित नवरतन दुर्गा मंदिर प्रांगण भी दुल्हन की तरह सजी नजर आई। पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर जारी आंदोलन की कड़ी में हवन यज्ञ का आयोजन ग्रीन पूर्णिया और एयरपोर्ट संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में हुआ। शहर के सभी समुदाय और हर वर्ग के लोग पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे पर गोलबंद होकर अपनी आवाज बुलंद करते दिखाई दिए। इसमें बच्चों की भी खास सहभागिता रही। वहीं पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी हवन यज्ञ में बढ़ चढ़कर शामिल हुईं। यहां पहुंचने वाले लोगों का उत्साह कम न हो इसे लेकर ढोल नगाड़े गूंजते रहे। एयरपोर्ट को लेकर हवन यज्ञ में शामिल होने वाले लोगों के स्वागत में ग्रीन पूर्णिया की महिला सदस्य पुष्प और अभिषेक की थाली लिए द्वार पर खड़ी दिखीं। चंडी पाठ और हवन यज्ञ से न सिर्फ माहौल भक्तिमय रहा बल्कि एयरपोर्ट की मांग के स्वर और तेज हुए। ग्रीन पूर्णिया के डॉ ए.के गुप्ता और हवन यज्ञ के पुजारी तिवारी बाबा ने बताया कि पिछले 3महीने से एयरपोर्ट फोर पूर्णिया की मांग को लेकर अलगअलग रूपों में आंदोलन चल रहा है।धरना प्रदर्शन से लेकर जनप्रतिनिधियों से संपर्क के जरिए इस अभियान को आगे बढ़ाए जाने की दिशा में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कहा कि एयरपोर्ट पूर्णिया यहां के लोगों के लिए काफी जरूरी हो गया है। पूर्णिया के लोग देश विदेशों में रह रहे हैं। वे अपने घर समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसलिए एयरपोर्ट का होना बेहद आवश्यक है। इस यज्ञ के जरिए एयरपोर्ट के निर्माण की दिशा में किसी भी तरह की विघ्न बाधा हो वह दूर हो इसकी प्रार्थना की जाएगी। यह सभी धर्म के लोग अपने-अपने धार्मिक स्थलों में अपने स्तर से करेंगे।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार