अररिया (बिहार) ◆ रविवार 30 अप्रैल के दिन दोपहर 12 बजे को उदा हाट हाट के रोड पर आमने सामने दो मोटरसाइकिल के टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल वाले जख्मी हो गए। उनके प्राथमिक उपचार उदा हाट में डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। जो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ है उसका नाम कपुस्ति है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)