अररिया (बिहार) ◆ पटेगना गणादेश, बिभास चन्द्र मिश्र श्री बालाजी मंदिर समिति,बाल युवाशक्ति कनायन (गर भूभाग) मदनपुर द्वारा चार दिवसीय वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन 12 मई शुक्रवार को श्री रामचरित मानस यज्ञ हुआ। दूसरे दिन आज शनिवार को 9 बजे सबेरे मंदिर प्रांगण से लगभग साढ़े तीन सौ कन्याओं द्वारा मुख्य मार्ग होते हुए मदनपुर ब्राम्हण बस्ती स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर पर विराम व शर्बत ग्रहण के बाद पूरे बस्ती भ्रमण करते हुए बाबा मदनेश्वरनाथ शिवालय एवं कूप में जल भरण व शर्बत ग्रहण के पश्चात इस तपती धूप गर्मी में लगभग 8 किलोमीटर की यात्रा के बाद 12 बजे पुनः श्री बालाजी मंदिरपहुंच गए। तीन घंटे तक के महाप्रसाद वितरण में लगभग एक हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री अजय कुमार झा व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा, एस डी एम समूह के संस्थापक संजय मिश्र, मदनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष ललितनारायण मिश्र उर्फ लाल झा, अररिया भाजपा नगर महिला अध्यक्ष सुष्मिता ठाकुर, मयाकान्त मिश्र, संजय झा, प्रमोद मिश्र, रुपेश भगत, शंकर ठाकुर इत्यादि उपस्थित हुए। सभी अतिथियों को श्री रामचरित मानस पुस्तक, माला, पाग तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
मंच संचालन निवर्तमान सरपंच अरुण सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर संचालक मायानंद मिश्र, कृत्यानंद मिश्र, अर्जुनेश्वर मल्लिक, सरपंच बमशंकर साह, रामदेव रमण, पंचायत समिति सदस्य अजय साह, नवीन ठाकुर, अजित झा सहित समस्त ग्रामीणों ने योगदान दिया। संध्या लगभग 5 बजे से खोडसयाम शुरू हुआ जो 15 मई सोमवार को समापन होगा।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)