अररिया (बिहार) ◆ पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत मैना चौक के पास शुक्रवार की देर शाम 2 बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की मां व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलासी थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र के हरदार पंचायत वार्ड संख्या 3 निवासी हलीमुद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबू समा के रूप में की गई। मृतक के बड़े भाई मोहम्मद शाहबाज ने बताया कि उनके भाई मोहम्मद अबू समा अपनी मां और बहन को लेकर पलासी थाना क्षेत्र के बरहट अपनी भांजी के घर अपने लिए लड़की देखने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मैना चौक के समीप एक तेज रफ्तार बाइक से उनके भाई की बाइक से टक्कर हो गई। घटनास्थल पर ही उनके भाई मोहम्मद अबू शमा की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी मां और बहन को आनन फानन में पलासी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल उनकी मां और बहन का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टिंग, अबूबकर , बिहार )