अररिया बस्ती: सड़क किनारे गड्ढे में घायल अवस्था में मिला युवक, स्थिति नाजुक

अररिया (बिहार) ◆ अररिया बस्ती का एक युवक घायल अवस्था में सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ा मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजन पहुंचाया अस्पताल। परिजनों ने जानकारी दी कि मो.सुफियान अपनी बाइक से गुरुवार की शाम बैरगाछी गया हुआ था। जो देर शाम बुरी तरह से घायल अवस्था में गड्ढे में मिला था। घटना स्थल से उसका बाइक भी नहीं मिल पाया। परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार अररिया बस्ती निवासी मो नसीम के पुत्र मो सुफियान अपने मोटरसाइकिल से बैरगाछी गया हुआ था। देर शाम तक नहीं लौटने के कारण परिजन खोज करने लगे। सड़क से जाते ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक गड्ढे में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पहचान करने के बाद तुरंत परिजनों को सूचना दी गई। इस संबंध में चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक को देखने से प्रतीत होता है कि सड़क हादसे में घायल नहीं है।

रिपोर्टर, राहुल यादव