अररिया में एसएसबी के जवानों ने स्मैक कारोबारी को पकड़ा: 5 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, पिछले एक महीने से कर रहा था कारोबार

अररिया (बिहार) ◆ फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 ग्राम स्मैक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कारोबारी को फारबिसगंज थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस कस्टडी में स्मैक कारोबारी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे बुधवार की देर रात सदर अस्पताल अररिया में उसे भर्ती कराया गया। चिकित्सक की देख-रेख में पुलिस की कस्टडी में गिरफ्तार स्मैक कारोबारी का इलाज किया जा रहा है। गिरफ्तार स्मैक कारोबारी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भट्ठा बाड़ी वार्ड संख्या 9 निवासी लोचन मंडल के पुत्र मंटू मंडल बताया जा रहा है। स्मैक कारोबारी को साथ लेकर आई फारबिसगंज पुलिस के जवानों ने जानकारी देते हुए बताया कि बथनाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने बुधवार को एक स्मैक कारोबारी को 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार कारोबारी से पूछे जाने पर उसने कहा कि वो पिछले 1 साल से स्मैक पीते हैं। पिछले एक महीना पहले से वो स्मैक बेचने का भी काम करता है। एसएसबी ने गिरफ्तार करने के बाद कल से उसे स्मैक पीने को नहीं मिला है, जिस कारण से उसकी तबीयत खराब हो गई है।

रिपोर्टर, राहुल यादव  (अररिया ) बिहार