किशनगंज (बिहार) ◆ बहादुरगंज बाजार क्षेत्र में जाम दिनों-दिन विकराल होने के कारण समस्या से निपटने की योजना बनाई गई है। इसे धरातल पर उतारने के लिए बुधवार को प्रयास शुरू हुआ। नपं के अध्यक्ष, सदस्य, कार्यपालक पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतरे और दुकानदारों सहित अतिक्रमण कारियों को समझाने का प्रयास किया। कई लोगों को अतिक्रमण के बावत नोटिस भी दिया गया एवं तय समय में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। बताते चलें कि नगर क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम की समस्या को समाप्त करने एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से एक कमेटी तैयार की गई है जिसमें पार्षद सहित पंद्रह स्थानीय नागरिक शामिल हैं । नगर के मुख्य बाजार झांसी रानी चौक, अली हुसैन चौक, एलआरपी चौक सहित अन्य मुख्य चौक चौराहों पर रोज लगनेवाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को भी इसी क्रम में नप कार्यपालक पदाधिकारी अतीउर रहमान, नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, एसआई परवे आलम की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों एवं नप कर्मियों के द्वारा हॉस्पिटल चौक, झांसी रानी चौक, बमभोला चौक, अलीहुसैन चौक, एलआरपी चौक पर सड़क किनारे अवैध रूप से लगाये गए दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया। नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगर दुकानों को सड़क किनारे से नहीं हटाया गया तो उन दुकानदारों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने मुख्य बाजार झांसी रानी चौक में सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी टेम्पो चालकों एवं स्थानीय स्टैंड किरानियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी टेम्पो चालक चिन्हित स्थान पर पंक्तिबद्ध होकर मुख्य सड़क को छोड़कर वाहनों को लगाएं, अन्यथा वाहनों को जब्त कर सरकारी नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूला जायेगा।
रिपोर्टिंग, राहुल यादव, बिहार )