अररिया (बिहार) ◆ अररिया आरएस में घर से निकलने के क्रम में गुरुवार संध्या एक अनियंत्रित सिटी रिक्शा ने राम लेखावन साह को ठोकर मार बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भ र्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक डॉ नफीस नियाज ने प्राथमिक उपचार कर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही अररिया- फारबिसगंज फोरलेन मार्ग टोल प्लाजा के समीप मवेशी को बचाने के क्रम में पुरन्दाहा गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार मो. एजाज सडक पर फिसल कर बुरी तरह घायल हो गया। इसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज चिकित्सक के देखरेख में चल रहा है।
रिपोर्टिंग, पिंकू श्रीवास्तव, बिहार )