दुष्कर्मी की मां को खून से सना कपड़ा धोते पकड़ा: आरोपी को मां सहित किया गिरफ्तार, पांच वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के केस में था फरार

अररिया (बिहार) ◆ नगरथाना क्षेत्र के कोचगामा नया टोला वार्ड संख्या 05 में शनिवार की सुबह एक गड्ढे से पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला था। जांच में जुटी नगरथाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रामपुकार सिंह घटनास्थल पर पहुँच घटनास्थल का निरीक्षण किया व डॉग एस्कॉर्ट की टीम व एफएलसी की टीम को बुलाया गया था। शनिवार को ही नगरथाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस अपनी जांच कर रही थी। ग्रामीणों ने रविवार को गिरफ्तार दुष्कर्म आरोपी अमित ऋषिदेव की माँ को खून से सना कपड़ा को धोते देखा। जिससे पूरा गांव में खलबली मच गई। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी अमित घर छोड़ जंगल मे भाग गया। रविवार को गुप्त सूचना पर आरोपी को नगरथाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मां को भी थाना लाया गया है। पुलिस अपनी जांच-पड़ताल कर रही है

रिपोर्टर
टिंकू दास गुप्ता 
ब्लॉक ब्यूरो चिफ, अररिया, (बिहार )