अररिया (बिहार) ◆पलासी थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के कुमिहीया टोल वार्ड संख्या 5 में दो पक्षों के बीच 50 डिसमिल जमीन को लेकर मारपीट हो गई घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में उसे पलासी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलासी थाना की पुलिस ने शव को रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया। वहीं, बुजुर्ग रामनगर पंचायत के कुमिहीया टोल वार्ड संख्या 5 निवासी महरूम तमीज उद्दीन के 60 साल के बेटे जवादुउल हक हैं। भाई ने बताया कि रविवार की दोपहर उनके भाई जवादुउल हक अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान शफीक के बेटे रहबर और मुन्ना अपने अन्य सहयोगी के साथ खेत जोतने से मना कर दिया। उनके साथ मारपीट करने लगे। इलाज के क्रम में मौत हो गई। घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर, राहुल यादव, अररिया,( बिहार )