अररिया में भाकपा-माले की रैली: जंतर-मंतर पर धरना देरही महिला पहलवानों का किया समर्थन, दमन करनेवालेपुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

अररिया (बिहार) ◆ भाकपा माले ने दिल्ली में धरना दे रहे महिला कुश्ती पहलवानों के समर्थन मे सोमवार की दोपहर रैली निकाल कर उनके जाएज़ मांगों का समर्थन किया। रैली बस स्टैंड से निकाल कर शहर के चांदनी चौक पहुंची। भाकपा माले जिला सचिव राम बिलास यादव ने कहा कि विगत 3 मई 23 की रात में दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरना दे रहीं ओलंपियन महिला पहलवानों के साथ गाली गलौज, बदतमीजी और धक्का मुक्की की और समर्थन में बैठे पुरुष पहलवान का सर फोड़ दिया। यही नहीं पहलवानों का हालचाल जानने आईं दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पुलिस घसीटकर थाने ले गई और धरनास्थल पर मौजूद पत्रकार साक्षी जोशी के कपड़े फाड़े और उन्हें भी थाने ले गई। धरना दे रहीं पहलवानों का अपराध यही था कि लगातार बारिश के कारण जमीन पर सोना संभव नहीं था और इसीलिए उन्होंने खाट मंगवाई थी। महिला खिलाड़ी एफआईआर के बाद भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण धरना जारी रखी हुई हैं। आगे नेताओं ने कहा आप जानते हैं कि ओलंपिक मेडल लाकर देश का मान ऊंचा करने वाली विनेश फोगाट, साक्षी मलिक व बजरंग पुनिया फिर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है लेकिन मोदी सरकार मौन है। महिला खिलाडियों का लगातार धरना, उन्हें मिल रहा देश का व्यापक समर्थन और देश-दुनिया में काफी थू-थू होने के बाद अंततः बृज भूषण पर नाबालिग का यौन शोषण सहित महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप में बृज भूषण सिंह पर एफआईआर हुआ है। हफ्ता भर बीत चुका है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बृज भूषण को न तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से हटाया गया है और न भाजपा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने में फुर्ती दिखाने वाली भाजपा बृज भूषण की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर खामोश है। माले नेता आजाद आलम ने कहा बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधान मंत्री भी चुप्पी साधे बैठे हैं। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का भी मुंह नहीं खुल रहा है जो देश के लिए दुर्भाग्य है। और उन्हें शर्म आनी चाहिए। इस कार्यक्रम मे भाकपा माले नेता आजाद आलम जितेंद्र पासवा मो इसमाईल, तल्लू हसदा, बीबी नुझहत, प्रमिला देवी मुस्ताकूर, रंजीत गोस्वामी इत्यादि दर्जनो कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद थे।

रिपोर्टिंग, अबुबाकर, बिहार )

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief