अररिया (बिहार) ◆ बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अररिया मुख्यालय स्थित अंगीभूत इकाई अररिया महाविद्यालय प्रवेश द्वार पर हजारों छात्र - छात्राओं का शैक्षणिक मुद्दा पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना किया गया। प्राचार्य महोदय डॉक्टर अशोक पाठक, पूर्णिया विश्वविद्यालय माननीय सिण्डिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह को अभाविप जिला संयोजक अजित रंजन ने ज्ञापन देकर आग्रह किया। मेरा 10 मांग सूत्रों को पूरा कराया जाए।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)