पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के हजारों छात्र- छात्रों की शैक्षणिक मुद्दों पर सिण्डिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह के उपस्थिति में कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव जी को ज्ञापन सौपा। अभाविप जिला संयोजक अजित रंजन ने बताया कि छात्र- छात्राओं को समस्याओं से गुजरना पड़ता है। समस्याओं का समाधान अपने स्तर से जल्द से पूरा कराया जाय।
छात्रों की प्रमुख मांगे -
1) स्नातक B.A. पार्ट -1 का ऑनलाइन अप्लाई नामांकन जल्द प्रारंभ कराया जाए।
2) शिक्षक - शिक्षकेत्तर रिक्त पड़े सीटों को जल्द से जल्द बहाली कराया जाए।
3) UMIS वेबसाइट को जल्द सुधार कराया जाए।
4) अररिया महाविद्यालय में वाणिज्य पीजी कि नामांकन और पढ़ाई जल्द प्रारम्भ कराया जाए।
5) अररिया महाविद्यालय में अर्धनिर्मित इंडोर स्टेडियम, परीक्षा भवन, गर्ल्स हॉस्टल को अपने स्तर से जाँच कर काम को पूरा कराया जाए।
6) अररिया महाविद्यालय में नाइट गार्ड एवं कॉलेज कैंपस को घेराव कराया जाए।
7) पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय में क्लास रेगुलर कराया जाए।
8) अनुकप्पा का बहाली जल्द पूरा कराया जाय।
कुलपति महोदय प्रोफेसर राजनाथ यादव ने सिण्डिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह के उपस्थिति में बताया कि मैं अपने स्तर से राज्यपाल महोदय से कॉलेज विकास हेतु के संबंध में बात किया हूँ और कॉलेज के सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने का काम कराया जायेगा।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)