कोशिश जारी: उड़ान के तहत फारबिसगंज हवाई अड्डा चालू कराने के लिए सांसद प्रयासरत

अररिया (बिहार) ◆ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सामरिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण फारबिसगंज हवाई अड्डा को चालू करवाने के लिए प्रयासरत होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यहां से उड़ान सेवा को लेकर उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की हैं।विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी और नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव के साथ पहुंचे सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि हवाई ने अड्डा चालू होने की प्रक्रिया में लगे हैं। पहले तो इस हवाई अड्डा को शुरू करने की दिशा में किसी तरह की चर्चा भी नहीं थी, लेकिन उनके द्वारा लगातार उड़ान योजना में इसे शामिल करने के लिए संसद में आवाज उठाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इसी का प्रतिफल है कि उड़ान योजना के तहत विचार के लिए चयनित सात हवाई अड्डा में से फारबिसगंज हवाई अड्डा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह सीमाई इलाका है और नेपाल बांग्लादेश के सीमा के साथ चीन की दूरी भी कम है। ऐसे में सामरिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह अति महत्वपूर्ण है। 1962 में चीन के साथ भारत के युद्ध के बाद फारबिसगंज हवाई अड्डा का निर्माण किया गया था। उस समय भागलपुर सेंट्रल जेल से कैदियों को लाकर मजदूर के रूप में काम करवाया गया था। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज हवाई अड्डा से विमानों के उड़ान के लिए जमीन की थोड़ी कमी है। लेकिन यदि बिहार सरकार जमीन अधिग्रहण कर देती है तो जल्द ही फारबिसगंज से उड़ान सेवा शुरू हो सकता है। वहीं चूनापुर हवाई अड्डा से उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाने के लिए बिहार सरकार के ढुलमुल रवैया को जिम्मेवार करार दिया। उन्होंने कहा कि सीमांचल के सभी सांसद दलगत भावना से ऊपर उठकर पूर्णिया चूनापुर हवाई अड्डा से उड़ान सेवा जल्द शुरू करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मांग कर चुके हैं।

रिपोर्टिंग, अबुबकर, बिहार )

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief