किशनगंज 11-12 मई को बाधित रहेगी बिजली:सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक नहीं रहेगी बिजली, लोगों ने जताई नाराजगी

किशनगंज (बिहार) ◆ किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड में 11 और 12 मई को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को इसकी सूचना दी है। साथ ही विभाग ने धैर्य बनाए रखने की अपील की है। 33केवी बहादुरगंज ग्रामीण तथा शहरी पीएसएस में पेड़ की टहनी की छटायी और मेंटेनेस कार्य के वजह से बिजली बाधित रहेगी। कार्य प्रगति पर है। पीएसएस में दोपहर 1 बजे के बाद बिजली बहाल होते ही आप सभी उपभोक्ताओं को बिजली बहाल कर दी जाएगी।प्रखंडवासियों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा अक्सर किसी न किसी बहाने से घंटो तक बिजली बाधित की जाती है। बिजली न रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही इस भीषण तपती धूप के समय बिजली न रहने से गर्मी से काफी परेशानी होती है। मगर विभाग द्वारा लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी समस्या देखने को मिलती है। साथ ही लोगो ने जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है।


रिपोर्टिंग, राहुल यादव, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief