पूर्णिया (बिहार) ◆ पूर्णियां के रौटा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की पहचान रौटा थाना क्षेत्र के मल्हारा गांव निवासी सेमू राम के रूप में हुई है।वृद्ध सेमू राम साइकिल से बिस्किट बेचकर किसी तरह अपना और अपने घर वालों का गुजारा करते थे। देर दोपहर इनकी अकस्मात मौत ने 6 सदस्यीय घर वालों से उनका येआखिरी सहारा भी छीन लिया। घटना देर दोपहर करीब 3 बजे की है। वृद्ध की मौत की खबर जैसे ही उनके घरवालों तक पहुंची।घर में चीख पुकार मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वृद्ध सेमू राम रोजाना की तरह सुबह घर से नाश्ता कर साइकिल पर बिस्किट की थैली लादे बाजार के लिए निकले थे। देर दोपहर अमौर बाजार के स्थानियों ने उन्हें फोन किया और सड़क हादसे की बात बताई।वे घटना के फौरन बाद घटनास्थल पहुंचे।जब तक वे इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाते।उनकी मौत हो चुकी थी स्थानियों ने बताया कि 65 वर्षीय सेमू राम अमौर स्थित बिस्किट फैक्ट्री से बिस्किट उठाते थे।समूचे अमौर में साइकिल से घूम घूमकर बिस्किट बेचा करते थे। पिछले 20सालों से भी बिस्किट बेचकर ही वे अपना और अपने घर का गुजारा करते थे। 65 के उम्र के बाबजूद भी उनकी मेहनत हमेशा ही उनके उम्र पर भारी रही। वृद्ध सेमू की मौत हो चुकी थी। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही गश्त गाड़ी को घटनास्थल भेज दिया गया था। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार