नाबालिग से यौन शौषण मामला: आरोपी की गिरफ्तारी को ले एसडीपीओ से मिली पीड़िता, लगाई इंसाफ की गुहार

पूर्णिया (बिहार) ◆ नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शौषण करने वाले आरोपी की 14 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 12 अप्रैल को पीड़िता के परिवार वालों ने कसबा थाने में आरोपी सोनू दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं इन सब के बाद भी कसबा थाना पुलिस की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज पीड़िता और उसके परिजन गुरुवार दोपहर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार  से मिलने पहुंचे।मुलाकात के दौरान पीड़िता ने लिखित शिकायत देकर सदर एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई। वहीं इस मामले में किशोरी ने कसबा थाने की पुलिस पर आरोपी  को बचाने का संगीन आरोप लगाया है।पीड़िता  ने कहा कि रोजाना कि तरह बीते 11 अप्रैल को वह घर से प्राइवेट कोचिंग के लिए निकली थी। तभी रास्ते में उसके मोहल्ले का एक युवक सोनू दास आया और उसे शादी का बहकावा देकर बंगाल ले गया।यहां युवक ने मंदिर में उसके साथ शादी की। फिर सात दिनों तक होटल में रखा और जबरन शारीरिक संबंध बनाया।वहीं इस मामले की लिखित शिकायत पीड़िता के परिजनों ने अगले ही दिन 12अप्रैल को स्थानीय कसबा थाना में कराई थी।पुलिस के दबाव में आरोपी सोनू 18 अप्रैल को उसे को लेकर वापस आया। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं  की गई।जिसके बाद आज वे अपनी लिखित शिकायत लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार से मिलने पहुंची और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई। वहीं इस मामले में पीड़िता ने अब कसबा विधानसभा से विधायक बिहार सरकार में मत्स्य और पशुपालन मंत्री अफाक आलम से भी गुहार लगाई है।जिसके बाद उनकी ओर से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief