20 वर्ष का लड़का ने किया 18 वर्ष की लड़की के साथ किया प्रेम विवाह

अररिया (बिहार) ◆बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड के भंगही पंचायत के श्यामनगर गांव में एक युवक-युवती ने पिछले दिनों घर से भाग कर अंतर्जातीय प्रेम विवाह कर लिया। मिली जानकारी अनुसार लड़का नाई समाज का एवं लड़की धानुक समाज की है। इन दोनो का अलग समाज से होना और घर से भागकर शादी कर लेने के कारण पिछले कुछ दिनों से दोनों समाज के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सामाजिक दवाब पर लड़की को बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि इसको लेकर पूरे समाज के द्वारा एक पंचायत का आयोजन भी किया गया था जिसमें लड़की पक्ष के लोग काफी उग्र थे। इस पंचायत एवं लड़की की बरामदी को लेकर बाद में सोशल मीडिया में बहुत सारा फोटो एवं वीडियो भी वायरल हुआ है।जिसमें एक फोटो लड़का एवं लड़की द्वारा सुपौल में नॉटरी द्वारा बनाए एक शपथपत्र की प्रति भी है। जिसमें युवक युवती दोनों एक दूसरे के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत एक मंदिर में विवाह करने की स्वघोषणा कर रहे हैं। हालांकि इस नोटरी शपथ पत्र में लड़की की आयु तो 18 वर्ष उल्लेखित है मगर लड़के की आयु महज 20 वर्ष ही अंकित है।  इधर शनिवार को ग्रामीण स्तर पर हुई पंचायत के बाद भी विवाद सुलझने के बाजाए और गहराता जा रहा है। मामले में लड़का के पिता द्वारा बथनाहा ओपी पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर पंचायत के मुखिया सहित कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने तथा जबरन कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करवा लेने की शिकायत की गई है।वहीं मामले को कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक रंग देने का भी प्रयास किया जा रहा है तो कुछ इसका राजनीतिक लाभ लेने की फिराक में लगे हुए हैं। इधर दूसरे पक्ष की ओर से भारी दवाब एवं सूचना पर शनिवार को फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज बथनाहा पुलिस के साथ श्यामनगर गांव पहुंच बरामद लड़की को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। वहीं समाचार प्रेषण तक रविवार को युवक भी पुलिस के समक्ष हाजिर होने की बात बताई जा रही है। तो दूसरी ओर समाज का माहौल अभी भी अशांत बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले से समाज में विकृति आती है और वर्षो से चले आ रहे सामाजिक मर्यादा इससे तार तार हो रहा है। समाज में इस तरह का आचरण जो अशोभनीय है उस पर सबों को मिलकर विराम लगाना चाहिए। गौरतलब है कि अभी हाल ही में श्यामनगर की ही एक हिंदू युवती के द्वारा भागकर एक गैर हिन्दू एवं शादी सुदा तीन बच्चे के बाप के साथ शादी करना भी काफी चर्चा में रहा था।

रिपोर्टर, राहुल यादव, अररिया (बिहार )