अररिया (बिहार) ◆अररिया जिले में तीन अलग-अलग थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 7 वाहनों से 80 मवेशियों को जब्त करते हुए 13 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पशु तस्कर जिले के अलग अलग हाट से पशुओं की खरीदारी कर बंगाल लेकर जा रहे थे। सीमांचल के जिलों में पशु तस्करों का जाल किस कदर फैला हुआ है रविवार को इसका खुलासा हुआ है। अररिया नगर थाना पुलिस ने दो वाहनों पर लदे 20 पशुओं के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। रानीगंज पुलिस ने तीन वाहनों में लदे 23 मवेशी के साथ तीन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। सिमराहा थाना पुलिस ने दो वाहन पर लदे 37 मवेशी के साथ छह पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पशु तस्कर अररिया सहित पड़ोसी जिलों के मवेशी हाट से पशुओं की खरीददारी कर वाहनों पर लाद कर बंगाल ले जा रहे थे। नगर थाना पुलिस की गश्ती टीम ने रविवार को शहर के जीरो माइल के समीप गश्ती के दौरान 2 पिकअप वैन पर लदे 20 मवेशी को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ाया पशु तस्कर मोहम्मद जैनुद्दीन, मो मोहसीन व मो मुजाहिद अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हयातपुर गांव का है जबकि मो ग़ालिब सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनापुर का रहने वाला है। हयातपुर के रहने वाले पशु तस्कर मो इस्तियाक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नगर थाना के दरोगा सुनील कुमार मंडल ने बताया कि गश्ती के दौरान जीरोमाइल मोड़ के समीप दो पिकअप को पकड़ा गया। एक पिकअप पर 9 और दूसरे पर 11 मवेशी लोड था। पुलिस ने जिन दो वाहन को जब्त किया है उनमें बीआर 11 जीए 0423 और बीआर 38 जीए 2781 शामिल है। पशु तस्कर मवेशियों को बंगाल लेकर जा रहे थे। इन पशुओं को बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया