4 दिन में चोरों ने की 10 लाख की चोरी: पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी में गार्ड के रहने के बावजूद चोरी, गोदाम की दीवार तोड़ सामान लेकर भागे

पूर्णिया (बिहार) ◆शहर के गुलाबबाग मंडी के मार्केटिंग यार्ड में चोरों ने एक गोदाम से 10 लाख के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने ये 4 दिन में इस पूरे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं गार्ड के रहते शातिरों ने ठेले पर सामान ढ़ो लिया और मंडी की सुरक्षा में लगे गार्ड को इसकी भनक तक नहीं ली। चोरी की वारतदात की लिखित शिकायत पुलिस के साथ अनुमंडल पदाधिकारी से की गई है। दरअसल, गुलाबबाग के कृषि उत्पाद बाजार समिति में गोदाम नंबर 7 में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने शिव कुमार गुप्ता के संजय ट्रेडर्स गोदाम में लगे मशीन और लकड़ी की सामग्री के साथ गोदाम में लगे दो सटर तक की चोरी कर ली । गोदाम मालिक शिव कुमार गुप्ता के भाई संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 9 जून को उनके भाई को उनके मुंशी ने चोरी की सूचना दी। उसके बाद उन्होंने 10 जून को पुलिस और एसडीएम को मामले की लिखित शिकायत की है। संजय गुप्ता ने बताया कि गोदाम नंबर सात में उनके भाई दाल मिल चलाते थे। इस मिल में 50 एचपी का हॉलर, चक्की, अमल स्टाटर, पटका मशीन, चना, मटर गोटा समेत कृषि उपज की चोरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चोर गोदाम की 10 इंच की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और एक-एक करके सारा सामान निकाल लिया। संजय गुप्ता ने बताया कि मंडी में प्रतिदिन 10 करोड़ रुपए का व्यापार होता है। 300 करोड़ प्रति माह व्यापार होने की वजह से प्रशासन ने व्यापारियों गार्ड की व्यवस्था की है। मगर गार्ड के होते हुए भी आए दिन मार्केटिंग यार्ड में चोरी हो रही है। इसके अलावा सरकार व्यापारियों से 6 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से किराया लिया जाता है। लेकिन इसके बाद भी उनके गोदाम का सामान ढो लिया गया।


रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार