अररिया (बिहार) ◆अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़-भाड़ी वार्ड संख्या 9 में फुटानी चौक से 500 मीटर की दूरी पर बांसवाड़ी में एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को रविवार की दोपहर खेत गए लोगों ने बांस के झारी में देखा था। आस-पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव मिलने की सूचना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सिकटी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया में लाया। शव का
पोस्टमॉर्टम कराकर 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल अररिया में सुरक्षित रख दिया जाएगा। सिकटी थाना पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में बुजुर्ग व्यक्ति के पहचान क लिए फोटो को पब्लिकली किया गया है। लोकल थाने से संपर्क स्थापित कर बुजुर्ग व्यक्ति के शंव की पहचान के लिए सहयोग लिया जा रहा है। अगर 72 घंटे के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति के शंव की पहचान नहीं होने की स्थिति में शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर, राहुल यादव अररिया (बिहार )