पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में बुधवार रात हथियारों से लैस बेखौफ बदमाशों सीएसपी संचालक से 6 लाख 73 हजार की भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के धरहरा चकला भुनाई पंचायत के अर्जुन चौक से लगे पिपरा रोड के समीप की है। यहां अंधेरे का फायदा उठाकर रात करीब 8 बजे बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 6 लाख 73 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। वहीं भीषण लूटकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान बनमनखी थाना के पिपरा पंचायत के पिपरा गांव के वार्ड 7 निवासी दिलीप कुमार साह के रूप में हुई है। दिलीप पिपरा में सीएसपी संचालन का काम करता है। रात करीब 8 बजे स्टेट बैंक से निकाले गए रुपये लिए ब्लू कलर की ग्लेमर बाइक लिए घर लौट रहे थे। तभी घात लगाए बदमाश आ धमके। लूटपाट की इस भीषण घटना को अंजाम दिया। सीएसपी संचालक दिलीप साह ने बताया कि वे अपनी सीएसपी सेंटर के लिए बुधवार को बनमनखी बाजार स्थित स्टेट बैंक से करीब 4 बजे 6 लाख 73 हजार रुपये की निकासी कर मोहनियां पिपरा मोड़ होते हुए पिपरा रोड पकड अपने घर लौट रहे थे। तभी अर्जुन चौक से करीब 200 मीटर दूर पहला तीव्र के समीप दो बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करते हुए दिखाई दिए। अपाची बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी ग्लेमर बाइक को ओवरटेक किया। इसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के कंधे में लटका 6 लाख 73 हजार रुपए से भरा कैश बैग लूट लिया और फरार हो गए ।
रिपोर्टिंग
सुनिल कुमार यादव
स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार