पलासी (बिहार) ◆ पलासी प्रखंड के रामनगर पंचायत में पन्द्रहवीं वित्त आयोग योजना के तहत वार्ड संख्या एक के गयास्पुर तालाब में छठ घाट का निर्माण किया जारहा है। जिसमें घटिया क्वॉलिटी के मेटेरियल इस्तेमाल किया जारहा है। 10 और 12 एमएम के जगह 8 एमएम का छड़, तीन नम्बर ईंट और घटिया किस्म के बालु लगाया जारहा है। दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। मुखिया मुसर्रत के द्वारा मनमाने तरीके से योजनाओं को निजी ठिकेदार के माध्यम से ज्यादा कमीशन पर काम करवा रहे है। जिससे कार्य में काफी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने डीपीआरओ अररिया को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)