अररिया में हुआ The Life Multi Specialist Clinic का उदघाटन

अररिया (बिहार) ◆ बुधवार को अररिया के थाना मोहल्ला के वार्ड नं 22 में The Life Multi Specialist Clinic का उदघाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. तेन्जिन मुरमई, डॉ. शैलेश कर्ण और डॉ. पूजा रानी ने मिलकर फीता काटकर क्लिनिक का उदघाटन किया। इन सभी डॉक्टरों का स्वागत वार्ड नं 22 के वार्ड पार्षद दीपांकर दास गुप्ता, देवव्रत चौधरी एवं The Life Clinic के संस्थापक अभिनंदन कुमार, ओरिजित चौधरी कार्तिक ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श किया गया। जिसमें अररिया के बहुत मरीजो ने यहां पहुंचकर सभी डॉक्टरों से अपना चेकअप करवाया।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)