अररिया में ट्रक और बाइक की टक्कर, पत्नी की मौत: डॉक्टर के पास जा रहे थे दंपती, पति की हालत गंभीर

अररिया (बिहार) ◆अररिया बहादुरगंज मार्ग में जीरो माइल मिलिया कॉलेज के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक की देख-रेख में घायल बाइक सवार का इलाज किया जा रहा है। मृत महिला किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के हरि भाषा वार्ड संख्या 12 निवासी भागीरती सिंह की 35 वर्षीय पत्नी ऐनाबतीं देवी बताई जा रही है।मृत महिला के पति भागीरती सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी ऐनाबतीं देवी को सोमवार की दोपहर बहादुरगंज से पूर्णिया डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अररिया बहादुरगंज मार्ग में जीरो माइल मिलिया कॉलेज के समीप ट्रक की चपेट आ जाने से घटनास्थल पर ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। भागीरती सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं ।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया