अररिया (बिहार) ◆ कृष्णभावनामृत संघ तथा इस्कॉन संस्था का बिहार में प्रचार करने वाले संकीर्तन तथा ग्रंथ प्रचार करने वाला गाड़ी अररिया शहर में आज आ चुके है। यह गाड़ी आज सोमवार से 16 तारीख तक अररिया शहर में रहेगी। साथ में श्रीधाम मायापुर (इस्कॉन का प्रधान केंद्र) से (वेस्ट बंगाल) 6 भक्त वृंद भी साथ में आए आए है। कृष्ण भक्ति प्रचार के द्वारा मानव समाज में सुख, शांति, समृद्धि वातावरण संभव है। इसीलिए आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ने वाले भक्तों को सूचित किया जा रहा है। आप लोग अररिया शहर में आइए और आध्यात्मिक पुस्तक जैसे श्रीमद्भागवत गीता श्रीमद्भागवत रामायण आदि धार्मिक पुस्तकों को ग्रहण करने का शुअवसर प्राप्त करे। इसमें विनयानंद दास, अमरीश कृष्ण दास, अनुपम बृजेश दास, रसराज राधाश्याम दास, भक्त आकाश, भक्त प्रल्हाद मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया (बिहार)