अररिया (बिहार) ◆विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में काली पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही हैं। पूजा को लेकर काली मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। काली मंदिर परिसर के बाहर मुख्य सड़क पर दर्जनों तोरण द्वार बनाया जा रहा है।सड़क किनारे आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है।मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि 31अक्टूबर को काली पूजा है। काली पूजा के दिन मां खड्गेश्वरी महा काली को मंदिर महाभोग लगाया जाएगा व पुरी रात जिले के प्रसिद्ध गायक के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया।01 नवंबर को भी मां के मंदिर में महाभोग नानु बाबा के द्वारा लगाया जाएगा। काली मंदिर चौक के मुख्य चौराहे पर भक्ति झांकी बनाया जाएगा। जिसे देखने के लिए भक्तगण को पूर्व से ही इंतजार रहता है। नानू ने यह भी बताया कि काली मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।बता दें कि काली पूजा में पड़ोसी देश नेपाल समेत देश के कई राज्यों से भक्तगण पूजा में शामिल होते हैं।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
जिला,ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार