हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के अररिया आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 19.10.2024 हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के अररिया आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। यात्रा के अररिया आगमन और उसके स्वागत को लेकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा समिति के सदस्य उत्साहित और उत्सुक है। उक्त बातें यात्रा के अररिया जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ने यहाँ बताया कि यात्रा की भव्य बनाने के लिए पूरे नगर भगवा झंडे,जगह जगह तोरणद्वार, तथा बड़े पैमाने पर होडिंग  बैनर ,लगाएं गए है जबकि   बड़े पैमाने पर पर्चा पोस्टर स्टिगर  के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों से यात्रा में सहभागी होने  का निवेदन किया गया है कहा कि यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले हवन पूजन पैदल यात्रा सभा तथा शोभायात्रा में हज़ारों लोग भाग लेंगे।   कहा कि रविवार के संध्या बेला में यात्रा अररिया जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगी   जिसमे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं ध्यान गुरु दीपांकर जी महाराज मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। यात्रा समन्वयक श्री कुमार ने बताया कि ये यात्रा  किसी समाज संगठन व्यक्ति के खिलाफ़ नही निकाली जा रही बल्कि ये यात्रा  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे  हिंदुओं के लगातार उत्पीड़न  के विरुद्ध  इस यात्रा एक मात्र उद्देश्य सनातनी समाज को संगठित करने व उसके स्वाभिमान को जागृत करने की यात्रा है। कहा कि यह यात्रा का पहला चरण है इसके उपरांत देश भर में अलग अलग समय पर यह यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके हिन्दू स्वाभिमान यात्रा समिति के सुबोधमोहन ठाकुर, उमेश राणा संदीप कुमार, अजित रंजन  सुष्मिता ठाकुर, शिवानी सिंह,ज्योति भगत, रीना जैन, कनकलता झा, पूजा नंदा, पूनम यादव शुभम चौधरी, पंकज कुमार, आनंद मोहन झा अंकित सिन्हा, सहित अनेकों सदस्य सक्रिय योगदान देते नजर आये।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,  अररिया,बिहार
test image