अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम अंचल कमिटी नरपतगंज के द्वारा जनता के ज्वलंत समस्याओं का समाधान हेतु विभिन्न ज्वलंत मांगों को लेकर कामरेड श्याम देव जी के नेतृत्व में एवं स्थानीय साथी के द्वारा नरपतगंज अंचल सह प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से 20 सुत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन सभा का अध्यक्षता साथी रंजय कुमार मेहता ने किया। मांग पत्र में प्रमुख मांग सभी भुमि हीन परिवार को बास हेतु पांच डिसमिल जमीन, मनरेगा योजना में हो रहा धांधली पर रोक, राशन कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन योजना से बड़ी संख्या में लोगों का नाम काटा जा रहा है पर रोक एवं कटे हुए नाम को पुनः जोड़ने, दाखिल खारिज जमाबंदी सुधार परिमार्जन आदि में लुट पर रोक,सुरसर नदी का तटबंध से सटे रैयत जिसके पास अपनी जमीन का कागजात होने के बाद भी वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण पर रोक, पार्टी द्वारा 2023 में धरना प्रदर्शन के माध्यम से भुमि हीन परिवार को बास हेतु पांच डिसमिल जमीन के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन पत्र सौंपा गया था जो लम्बित है को बासगीत पर्चा निर्गत रने आदि मांग पत्र सौंपा गया। सभा कार्यक्रम में पार्टी के जिला सचिव कामरेड राम विनय राय प्रमोद सिंह, विकास बहरदार,रंजु देवी,त्रिफूल देवी,आलम देवी, संजना देवी, कृष्ण देव यादव,राजिव बहरदार,सुधिर कुमार संजित सरदार, मोती लाल मेहता अरुण कुमार मेहता, नेवी लाल सरदार आदि साथीयों ने भाग लिया।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार