अररिया के त्रिसुलिया घाट पर महाआरती काआयोजन डीएम ने सफाई कर्मियों को कियासम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

अररिया (बिहार) ◆अररिया के परमान नदी के त्रिसुलिया घाट पर सोमवार शाम गंगा महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जहां जिला प्रशासन की ओर सेआयोजित इस महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान घाट को सुंदर रंगोलीऔर सैकड़ों दीयों से सजाया गया, जिससे माहौल बेहद आकर्षक लग रहा था। वहीं मंत्रोच्चार के बीच सफाई कर्मियों ने गंगा आरती की गई।
महाआरती के आयोजन का उद्देश्य गंगा और अन्य नदियों को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर गंगा को स्वच्छ रखने के जनजागरण अभियान के तहत इस उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें गायक अमर आनंद और शिल्पा राज ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
सफाई कर्मियों को डीएम किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान सफाई कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मियों को डीएम अनिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम अनिल कुमार मौजूद थे। उनके साथ सदर एसडीओ अनिकेत
कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अभिजीत कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश, सिटी मैनेजर अवध किशोर और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति मै कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता 
जिला,ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार
test image