भ्रष्ट राजस्व कर्मचारी और अमीन पर कार्रवाई होना तय पत्र निर्गत

अररिया (बिहार) ◆जिले के राजस्व विभाग अंतर्गत तैनात लापरवाह, भ्रष्टऔर कार्य नहीं करने वाले अमीन, राजस्व कर्मचारी की अब खैर नहीं है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना से एक पत्र निर्गत हुआ है। जिसमें बिहार के 13 जिले जिसमें सहरसा, बांका, शिवहर, गया, अरवल, बक्सर, किशनगंज,सीतामढ़ी, जमुई, नवादा, अररिया, सीवान एवं मुजफ्फरपुर जिले शामिल है। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इन जिलों के डीएम को पत्र लिखकर पिछले 5 वर्षों में जिले में तैनात राजस्व कर्मचारी और अमीन पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था, जो संबंधित जिले से अब तक और प्राप्त है इस पर विभाग ने खेद व्यक्त किया। साथ ही इस आशय का प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश पत्र जारी किया है। इस संबंध में जिलों से अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर विभागीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रासंगिक पत्रों के रूप में पुनः अनुरोध किया गया है। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए दो दिनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन सुनिश्चित कराने का निर्देश है। इस संबंध में आदित्य नारायण झा ने बयान जारी कर कहा कि सुशासन की सरकार में अक्षम आक्रमण्य और कर्तव्यहीन कर्मचारी और अधिकारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
test image