अररिया (बिहार) ◆प्रेस नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड परियोजना के तहत अररिया जिला के पलासी प्रखंड को चयनित किया गया है जिसमें कुल 21 पंचायत है एवं कुल राजस्व 107 है। जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तहत नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड पलासी मे जागरण कल्याण भारती को कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है ।
जिसके तहत कुल 107 गांव का विलेज प्रोफाइल / गाँव का विवरण तैयार किया गया है और समाज के वंचित परिवारों चिन्हित किया गया है,आज तक 3000 परिवार को है एवं उसमें से सबसे अधिक गरीब परिवार को चिन्हित किया जा रहा जागरण कल्याण भारती की टीम प्रत्येक गांव में जा कर परिवारिक सर्वेक्षण का कार्य कर रही है इस कार्य में स्थानीय मुखिया ,सरपंच ,वार्ड सदस्य, पंच,आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।
संजय कुमार ने पलासी प्रखंड के सभी सम्मानित मुखिया से अनुरोध किया है कि आपके पंचायत में जागरण कल्याण भारती टीम के द्वारा परिवारिक सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है, सदस्यों को सर्वेक्षण कार्य में बढ़-चढ कर सहयोग प्रदान करने की अपील किया है,