अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 25.3.2025 मांगों पर नहीं दिया गया ध्यान तो करेंगे हड़ताल अररियाः नौ सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ अररिया के द्वारा समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश ने की। मौके पर जिला भर के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव शामिल हुए।
मौके पर संघ के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में हमलोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे है। इसके बाद डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। अगर 15 अप्रैल तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करेगी तो अगले इसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे। पंचायत सचिव की मुख्य मांगों में पंचायत सचिव का स्थानांतरण एवं पद स्थापन को लेकर नियमावली बनाई जाए, पंचायत सचिव का ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 सौ रुपया किया जाए, पंचायत सचिव का प्रवर्शन
सेवा संपुष्टि अभियान चलाकर किया जाए, पंचायत सचिव का दो हजार यात्रा भत्ता और परिवहन भत्ता निर्धारित किया किया जाए, पंचायत सचिवों का बकाया वेतन भुगतान एवं सेवानिवृति का लाभ भुगतान 31 मार्च 2025 तक किया जाए, मृत पंचायत सचिव को एसीपी , एमएसीपी का लाभ अविलंब दिया जाए, पंचायत सचिव को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के 'पद पर प्रोन्नति की सीमा 55 वर्ष समाप्त करते हुए प्रोन्नति दी जाए, आवासन में सुरक्षा की गारंटी दी जाए, इसके अलावा पंचायत सचिव को अभिकर्ता कार्य से मुक्त किया जाए। इन्हीं नौ सूत्री मांगों को लेकर इस एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था। मौके पर धरना पर बैठने वालों में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश धीरज कुमार, अजीत कुमार, रंजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार पंकज साह, रविन्द्र कुमार, स्मृति कुमारी, योगेंद्र कुमार, नीरज कुमार, करण कुमार के अलावा सभी पंचायत सचिव मौजूद थे। विदित हो कि अररिया जिले में अभी कुल एक सौ पंचायत सचिव कार्यरत हैं वहीं पूरे बिहार में लगभग छह सौ पंचायत सचिव कार्यरत है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार