जन जागरण शक्ति संगठन (JJSS) के युवाओं ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करते हुए एक जोशीली रैली

अररिया (बिहार) ◆अररिया दिनांक 26 मार्च 2025 को, जन जागरण शक्ति संगठन (JJSS) के युवाओं ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करते हुए एक जोशीली रैली का आयोजन किया। जय प्रकाश नगर से चांदनी चौक, अररिया तक निकली इस रैली में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। रैली का समापन धरना स्थल पर एक जनसभा के रूप में हुआ, जहां भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई रैली में ढफली वादकों के साथ गगनभेदी नारों ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया शहीदों के सपनों को, मंज़िल तक पहुंचाएंगे!"इंकलाब ज़िंदाबाद!"
जनसभा का संचालन जयमंती ने किया, जिसमें प्रमुख युवा नेता फुलेश्वर और आदिल ने भगत सिंह के विचारों को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए कहा फुलेश्वर, युवा नेता, JJSS: "भगत सिंह केवल एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, वे एक विचारधारा थे, जो न्याय, समानता और श्रमिकों के अधिकारों की बात करते थे। आज जब युवा बेरोजगारी, जातिगत अन्याय और आर्थिक शोषण से जूझ रहे हैं, तब भगत सिंह के विचार हमें संगठित होकर संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं।"
आदिल, युवा कार्यकर्ता: "आज सत्ता हमारे हकों को कुचलने की कोशिश कर रही है, इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। भगत सिंह को सिर्फ़ एक क्रांतिकारी के रूप में नहीं, बल्कि एक चिंतक और समाज सुधारक के रूप में पढ़ना ज़रूरी है।"
सभा में मुजफ्फरपुर से आए कलाकार सुनील कुमार ने जनगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में जोश भर दिया।इस सफल आयोजन में प्रियंका, सुलोचना, पवन, दीपक, गोपाल, लक्ष्मी, आरती, गोविंद, गौतम, नीतू सहित कई कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जन जागरण शक्ति संगठन (JJSS) यह संकल्प लेता है कि भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष और निर्माण दोनों दिशाओं में काम करेगा।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief