जिप अध्यक्ष पप्पू अज़ीम की इफ्तार पार्टी में उमड़े लोग

अररिया (बिहार) ◆अररिया | नेताजी सुभाष स्टेडियम में बीते मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अज़ीम ने सामूहिक इफ्तार पार्टी आयोजित किया। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, अधिकारी,जिला परिषद सदस्य, त्रि-स्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि,पत्रकार और जिलेभर से आए आम व खास लोग शामिल हुए। जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम पप्पू ने बताया कि यह सिलसिला उनके पिता अज़ीम उद्दीन साहब के समय से चला आ रहा है। परिवार के सभी सदस्य इसे जारी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का माहौल बनाते हैं। अररिया अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए पूरे देश में अलग पहचान रखता है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief