किशनगंज (बिहार) ◆किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक बीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने 22 मार्च को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि आरोपी असलम उसके जान पहचान का था। उसने शादी का झांसा देकर छात्रा के परिवार से अच्छे संबंध बना लिए और चार महीने पहले जब छात्रा घर पर अकेली थी, असलम ने उसके कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने इस घटना का वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने असलम से शादी की बात की और वीडियो का जिक्र किया, तो उसने धमकी देकर बात करने से मना कर दिया। काफी समय तक डरी रहने के बाद छात्रा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे आरोपी असलम को उसके बहादुरगंज स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस
आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्टिंग
टिंकू दास गुप्ता
असिस्टेंट स्टेट ब्यूरो चीफ, बिहार